तुम्हारा नाम (अंतिम भाग)

  • 4.5k
  • 2.3k

और उनकी पढ़ाई पूरी हो गयी।कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही मनीषा की शादी की बात होने लगी।तब वह पवन से मिली और बोली,"पवन घर मे मेरे रिश्ते की बात चल रही है।""एक ने एक दिन तो यह बात चलनी ही थी।""तुम जानते हो मैं तुमसे प्यार करती हूँ।""प्यार मैं भी करता हूँ।""पवन मैं तुम्हे अपना बनाना चाहती हूँ।तुमसे शादी करके तुम्हारी पत्नी बनना चाहती हूँ।""तुम अच्छी तरह जानती हो यह मुमकिन नही है।""मुमकिन क्यो नही है?""मुझसे पूछ रही हो।तुम जानती हो तुम कहाँ और मैं कहाँ?तुम अमीर मैं गरीब।""प्यार अमीर गरीब,ऊंच नीच, छू त अछूत को नही मानता।""तुम बिल्कुल