बाबुली चिड़िया का दोस्त।

  • 5.8k
  • 2.1k

बाबुली चिड़िया का सच्चा दोस्त।एक गांव में एक छोटा सा लडका राजू रहता था। वह अपने माँ बाबुजी के साथ एक बडे से घर मे रहता था। उसके घर मे सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध थी पर उसका कोई दोस्त नहीं था। जिस कारण वह बहोत उदास रहता था। उसके माता पिता उसकी इस उदासी से बहुत परेशान रहते थे। वह हर दम कोशिश करते थे कि राजू खुश रहे खिल खिला कर हस्त रहे पर कुछ काम नही आता था। एक दिन उन्होंने राजू के मास्टर जी से इस बारे में बात की, उन्होंने राजू बुलाया और बोले" क्या बात