भक्ति माधुर्य - 8

  • 5.6k
  • 1
  • 2.3k

8 रसखान महाअम्रत  रसखान एक मुस्लिम कवि थे किन्तु कृष्ण प्रेम में लीन होकर उन्होने जो कविताएं लिखी हैं वे काव्यजगत की अनुपम धरोहर है। हम उनकी भगवान कृष्ण से प्रथम भेंट की अत्यंत रोमांचक दास्तान प्रस्तुत कर रहे है। ऐक दिन महाकवि रसखान एक पान की दुकान पर पान खाने गऐ। पान की दुकान पर कृष्ण के बाल स्वरूप का फोटो लगा था। रसखान उस फोटो को देखकर अत्यंत मोहित होकर अपनी सुधबुध खो बैठे | उन्होंने पान वाले से पूछा, “'भाई! यह सुंदर बालक कौन है? इसके नन्हे सुंदर पैरों में जूते क्यों नहीं है?' पानवाले ने मजाक