साक्षात्कार

  • 4.5k
  • 1.6k

स्त्री विमर्श –कुछ सवाल [कुछ समय पूर्व मेरी कविताओं पर शोध कर रहे एक छात्र ने मेरा साक्षात्कार लिया था |पेश है उसके कुछ अंश ]1-अपने जन्म और लेखन की शुरूआत के बारे में बताएँ ?उत्तर-मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के पड़रौना कस्बे [जिला कुशीनगर] में हुआ | छोटी उम्र से ही मैं लिखने लगी | कस्बे में स्त्री की स्थिति दोयम दर्जे की थी | उसे मादा से अधिक नहीं समझा जाता था | हर स्तर पर लड़के.लड़की में भेदभाव था , जो मुझे अच्छा नहीं लगता था | लड़की थी , इसलिए अन्याय देखते हुए भी चुप रह जाना