जनन्ते हिमाचल .

  • 5.8k
  • 2.2k

दिल्ली तपती गर्मी से झुलस रही थी, दिल्ली के सूरज देवता के मिजाज कुछ अधिक ही गर्म थे और दिल्ली की आवाम प्राकृतिक शीतलता के लिये तड़प रही थी. सबकी तरह मुझे और मेरे परिवार को बेसबरी से इंतजार था जून से जुलाई तक होने वाली गर्मियों की छुट्टियों का, जिसका लुत्फ़ उठा ने हम सह परिवार शिमला गये थे, 23जून 2016 से लेकर 27जून तक वो पर्यटन यात्रा हम सबके लिये जीवनभर अविस्मरणीय है।हम सब शिमला में दिल्ली की गर्मी और भागा दौड़ भरी जिंदगी से दूर जाकर सुकून और मस्ती भरे लम्हे बिताने के लिए बेहद उत्तेजित थे,