अतीत के पन्ने - भाग 11

  • 6.3k
  • 3.1k

आलेख ने कहा छोटी मां आप यही कहीं हो मुझे महसूस हो रहा है।पर मैं आपको छू नहीं सकता आप मुझे छोड़ कर चली गई ऐसा क्यों किया आपने??आलोक ने कहा बेटा मुझे कल शहर जाना होगा। तुम मेरे साथ चलो।आलेख बोला नहीं पापा मैं छोटी मां को अकेला छोड़ नहीं जा सकता हूं।आलोक ने कहा बेटा तू ये क्या बोल रहा है।तेरी छोटी मां अब नहीं है।।।यहां पर तुम युही अकेले नहीं रह पाओगे तुम चलो।आलेख ने कहा नहीं जा सकता मैं अपनी छोटी मां को छोड़ कर।छाया ने कहा आलेख बेटा तुम्हारी छोटी मां तुमको बहुत याद करती