रेडीमेड स्वर्ग - 14

  • 5.7k
  • 1
  • 2.4k

अध्याय 14 रात 10:30 बजे। बाथरूम में छुपा के रखे दस लाख रुपए, एक सूटकेस में रखकर पोर्टिको में जो गाड़ी खड़ी थी उसमें सुंदरेसन ने रखा। उसके पीछे ही दामू और रंजीता भी आए। दामू ने पूछा। "जीजा जी आप कहो तो आपके साथ मैं भी चलूं।' "नहीं..."  "वह आदमी मुझे अकेला ही आने को बोला है। तुम साथ आओगे तो उसे गुस्सा आ जाएगा।" "पिस्तौल रख लिया आपने ?" "रखा है।" कार में बैठकर - सूटकेस को अपने पास में रखकर स्टेरिंग को पकड़ा। और रवाना हुए। सुंदरेसन ने कंपाउंड के गेट को पार करते ही एक्सीलेटर को