रेडीमेड स्वर्ग - 13

  • 5.8k
  • 2.6k

अध्याय 13 दामू के घर अंदर घुसते ही रंजीता, सुंदरेसन भाग कर उसके सामने खड़े हुए। रंजीता ने पूछा। "तुम्हारे पुलिस के फ्रेंड को देखा ?" "नहीं दीदी...! वे दूसरे शहर में किसी केस के विषय में गए हुए हैं...। "तुम्हारे फ्रेंड के शहर में नहीं होना अच्छा रहा।" "दीदी तुम क्या कह रही हो ?" "हां रे.. तुम अपने पुलिस फ्रेंड को देखने बाहर गए तो सुरभि को किडनैप करने वाले का फोन आया और दस लाख दे दो तो सुरभि को छोड़ देंगे बोल रहा है।” ..... दामू की आंखें चौड़ी हुई। "तुम और जीजाजी उसके लिए मान