रेडीमेड स्वर्ग - 10

  • 6.2k
  • 2.7k

अध्याय 10 शटर धीरे-धीरे उठा - बाहर जो प्रकाश था वह अंदर आकर चिपक गया। ड्राइवर धनराज - क्लीनर नागु पैरों को फैलाकर खड़े थे - धनराज के हाथ में रिवाल्वर था। नागु होशियार बन कर चिल्लाया । "धनराज भैया एक के हाथ में हथौड़ा है।" उसके बोलते समय ही -- हेमंत ट्रक के ऊंचाई से जो हथौड़े को टेढ़ा कर धनराज पर निशाना लगाकर झपटा। धनराज ने हथौड़े को एक हाथ से पकड़ लिया। रिवाल्वर को पकड़ने आए शाहिद को लात मार कर गिरा दिया। वह पीछे से आकर दोबारा झपटा। कार के पास जा रहे सुरभि को -