रेडीमेड स्वर्ग - 9

  • 6.3k
  • 2.7k

अध्याय 9 रंजीता हाथ मलने लगी। पति को परेशान होकर देखा। "क्यों जी.... यह.... सुरभि को किडनैप करके ले जाने वाले बिल्कुल चुप हैं....?" सुंदरेसन चिल्ला कर बोले। "मुझसे पूछे तो....?" यहां से वहां चलने वाला दामू रंजीता के सामने आकर चिड़चिड़ाता हुआ खड़ा हुआ। "मैंने पहले ही कह दिया था पुलिस के पास चले जाएंगे ! तुमने नहीं माना.... सुरभि को किडनैप करके जाने वाला इतनी आसानी से उसे छोड़ देगा क्या?" "अब... क्या करें रे...?" "क्या करें...? जाकर उस दीवार पर सर मार कर रो.....! मेरी बात मानते तो इतनी देर में सुरभि अपने घर होती।" रोने वाली