पल पल दिल के पास - 9

(14)
  • 5.6k
  • 3k

भाग 9 सफर पिछले भाग में अभी तक आपने पढ़ा की नीना देवी के कहने पर नियति की मां उसे लेकर अपने घर आ जाती है। मिनी को नीना देवी ने नियति के साथ नही जाने दिया। नियति किसी तरह नीता के समझाने पर मिनी को छोड़ कर आने को तैयार हुई। जब नीता ने उससे वादा किया की नीना देवी की जानकारी के बिना ही वो मिनी से उसे बराबर मौका मिलते ही मिलवाती रहेगी, तथा फोन से बात करवाती रहेगी। मामा के घर नियति का खुले दिल से स्वागत हुआ। अब आगे पढ़े। मामा के घर कुछ दिन