दानी की कहानी - 25

  • 6k
  • 1
  • 2.5k

दानी की कहानी -------------- बच्चों के साथ का दानी का सफ़र बड़े मज़े में कट रहा है बच्चों के साथ दानी को सदा अपने बालपन की याद आ जाती वे बच्चों में बच्ची ही तो बन जातीं खूब ठाठ से रहती थीं दानी ! कोई नहीं समझ पाता कि उनके मन में क्या चल रहा है ? सब बच्चे उनके साथ खेलना चाहते ,उनकी बातें सुनना चाहते उनकी इच्छा रहती कि वे दानी के पास ही बने रहें लेकिन यह संभव कहाँ था ? बच्चों के अपने कार्यक्रम ! अपनी व्यस्तताएँ ! अपने होम-वर्क !