ओमप्रकाश शर्मा -उपन्यासकार

  • 8.4k
  • 3.4k

आज की चर्चा के लिए धन्यवाद।चर्चा के लिए हमने जो क्रम रखा है, मैं उसे बदल के , हट के चर्चा करना चाहता हूँ।पहले पहल कौन सा उपन्यास पढ़ा?एक साहित्य प्रेमी शिक्षक का बेटा होने की वजह से हमारे साथ संयोग रहा कि अच्छा साहित्य में बचपन से ही पढ़ने को मिलने लगा था। पुस्तको के अलावा, बाल पत्रिकाओं में चंदा मामा, पराग, बालभारती में आने वाली कहानियों से हम ऐसे प्रभावित हुए कि हम सर्वभक्षी पाठक बन गए। यानी कहानी के रूप में जो पढ़ने को मिले हम सब पढ़ लेते थे यह चाहत हमको आज भी है। कहानियां