दूसरी औरत - 2

  • 10k
  • 2
  • 4.2k

कंवल ने आखिर थोड़ी हिम्मत कर के श्रेयस से पूछ ही लिया कि क्यों वो उससे दूर भाग रहा है। शुरुआत में श्रेयस इस सवाल पर हैरान तो हुआ पर जल्द ही उसने अपने आप को सामान्य करते हुए जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। वो तो बस अपने बिजनेस की वजह से कंवल को वक्त नहीं दे पा रहा है। और थोड़ा प्यार से उसने कंवल के हाथों में अपना हाथ रखते हुए कहा कि वो तो बस हमेशा से ही उसका है और रहेगा बस कुछ दिनों की बात है एक बार सब कुछ सेटल हो जाए