मैं भी फौजी (देश प्रेम की अनोखी दास्तां) - 5

  • 5.3k
  • 2.2k

तब मेजर अंकल ने एक स्टूडेंट को बुलाकर कर पूछा...तुम कैसे बच गए..?....वो स्टूडेंट उन्हें बताता है..." सर हम तो उसको थैंक्स कहना चाहते हैं जिसने पूरे नोटिस बोर्ड पर लिखा था...आज बम ब्लास्ट होगा और ये बात सच है अगर जान बचाना चाहते हो तो भाग जाओ यहां से....हम सब तभी बाहर भाग आए थे..."मेजर अंकल को शायद मेरी बात तब चिंताजनक लगी , उन्होंने तुरंत मुझे अपने कैंप पर बुलाया और मुझसे सवालों की झड़ी लगा दी......!" नोटिस बोर्ड पर तुम लिखकर आये थे...?..."मैंने हां कहा..." तुम्हें कैसे पता था कि कल आडिटोरियम में ब्लास्ट होगा....?.."" यही तो