बैटमैन इन इण्डिया...

  • 6.2k
  • 2
  • 2.5k

दिल्ली के इन्दिरा गांधी इण्टरनेशनल एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ इकट्ठी थी जितनी की तब भी इकट्ठी नहीं हुई थी जब भारत की क्रिकेट टीम वर्ल्डकप जीतकर लौटी थी।। अब उसका कारण था कि भारत में एक चमत्कारिक पुरूष प्रवेश करने वाला था,जो कि विज्ञान के बल पर अपने शत्रु से जीतता है और उस शख्स का नाम है बैटमैन।। एयरपोर्ट पर सभी न्यूज चैनल्स के मुख्य पत्रकार बैटमैन का इण्टरव्यू लेने आए थे,जैसे सरनव शोरस्वामी,वो बस यही चिल्ला चिल्ला कर कहे जा रहे थे कि पूछता है भारत के बैटमैन कब तक आएंगे....पूछता है भारत कि बैटमैन कब तक जाएंगे।।