में और मेरे अहसास - 51

  • 5.1k
  • 2k

तुम तो मेरी जान हो lममता का मेरी मान हो ll आशीर्वाद मे खुदा का lमुझे दिया वरदान हो ll जिंदगी की पतझड़ मे lबगिया का हरा पान हो l   -------------------------------------------------- में प्रीत के रंग मे रंगने लगी lचुनरिया मे रंग भरने लगी ll जन्मो जन्म साथ रहने के लिए lपिया के ढांचे में ढ़लने लगी ll मिलन की घड़ीया नजदीक हैं lसजना के लिए सजने लगी ll जैसे पंख मिल गये हों आज lखुशी के ख्वाबों में उड़ने लगी ll मदहोशी के आलम में सखी lआंखे सुबह शाम जगने लगी ll १५-३-२०२२   -------------------------------------------------- जिंदगी में खुबियाँ बहुत है