क्या हुआ एक रात?

  • 7.3k
  • 2.8k

रात के बारह बज रहे थे, सभी गहरी नींद में सो रहे थे; पर समर की आंखों में नींद नहीं थी, क्योंकि आज कुछ करना था उसे, उसकी पत्नी वर्धा उसके साथ ही गहरी नींद में सो रही थी;पंद्रह साल की बेटी सौम्या अपने रूम में सो रही थी और उनका पांच साल का डॉगी ब्रूनो समर के कमरे में ही सो रहा था लेकिन समर को जागता देखकर वो भी जाग गया था और जानना चाह रहा था समर की परेशानी की वजह,समर बहुत बेचैन हो रहा था, क्यूंकि इतना बड़ा कदम जो उठाने वाला था, कभी उसने ऐसा