एक बूंद इश्क - 12

  • 5.8k
  • 3.4k

१२.रक्षाबंधन कुछ दिन ऐसे ही बीत गए। इन दिनों में रुद्र और अपर्णा की किसी ना किसी बात पर लड़ाई हों ही जाती। इसी बीच रक्षाबंधन की छुट्टियां पड़ते ही अपर्णा बनारस जाने की तैयारी करने लगी। वह अपना बैग पैक कर रही थी। तब नियति उसकी मदद करने के लिए आई। "तुम ट्रेन से जा रही हों या प्लेन से?" नियति ने आतें ही पूछा। "मै अपनें दोस्त की गाड़ी में जा रही हूं। आज़ निकलेंगे तो कल तक आराम से पहुंच जाएंगे।" अपर्णा ने बैग पेक करते हुए कहा। "वहीं दोस्त ना जो तुम्हें उस दिन यहां छोड़ने