कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 6 - कुलधरा का रहस्य - एक श्राप

  • 8.9k
  • 4k

कुलधरा का रहस्य - एक श्राप कुलधरा राजस्थान में जैसलमेर जिले में एक अभिशप्त गांव है। बरसों पहले रहस्यमय ढंग से उस गांव की सारी आबादी समाप्त हो गई थी । उस गांव में पानी की बहुत कमी है। अब इस गांव में कोई नहीं रहता। गांव के बीचोबीच एक माता का पुराना मंदिर है और उसके चारों और खंडहर हो चुके मकान है। कहते हैं इस गांव में भूत प्रेतों का वास है। पर राजस्थान की नई सरकार ने इसे फिर से बसाने का मन बनाया । इसलिए यहां बहुत बड़ा कैक्टस गार्डन बनाया गया जहां देश-विदेश की कैक्टस