वीरा हमारी बहादुर मुखिया - 8

  • 5.7k
  • 2.7k

निराली : वीरा बेटी... अपने बारे में भी कुछ बताओ.... मां बाबा कहां तुम्हारे....?निराली के सवाल करते ही सबकी निगाहें वीरा पर थम गई.. लेकिन इशिता थम सी गई.... अचानक ही उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े...." हां हां मुखिया जी बताइए..."बरखा : क्या हुआ वीरा....?इशिता : कुछ नहीं ... मां पापा नहीं है इस दुनिया में...मैं उन्हें नहीं बचा पाई (इतना कहकर इशिता वहां से चली जाती हैं)....निराली : मैंने गलत सवाल कर दिया उससे....!मेयर : निराली तुम्हें ऐसा सवाल नहीं करना चाहिए था....और आप सब भी ध्यान रखना कोई भी उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कोई सवाल