समय कहा रूका रहता है आज दानी पांच साल की हो गई है और वो डोन बास्को में पढ़ती है। दानी बहुत ही चंचल मन वाली लड़की है अपने पापा की जान है प्यार से समीर को पाॅप बुलाती है। पढ़ाई खेल कूद सब में आगे रहती है हमारी दानी।शालू को किसी भी चीज के लिए दानी को कहना नहीं पड़ता। पांच साल की लड़की सबकी नानी बन जाती है। शालू ने फिर से आफिस भी जोय्न कर लिया है।दानी स्कूल से आते ही विनय काका को देखने में लगी रहती है विनय काका अब बुढ़े हो गए हैं तो