वो अनकही बातें - 35

  • 5.3k
  • 1
  • 2.5k

समीर के अस्पताल जाने के बाद शालू दानी को एक गाड़ी में बैठा दिया और इधर उधर घुमने लगी। साथ ही नर्सरी सांग भी चला दिया ताकि दानी को एक आदत बन जाएं।फिर इसी तरह दोपहर हो गया शालू ने पहले दानी को चावल दाल खिला दिया। दानी बहुत चाव से खाने लगी थी। फिर शालू भी जल्दी से खाना खाने लगी और फिर दानी को लेकर ऊपर बेडरूम में पहुंच गई और फिर दानी को सुला दिया और खुद भी सो गई।बस इसी तरह दिन निकलने लगें।एक साल कैसे निकल गए पता नहीं चल पाया। आज दानी का पहला