एक खतरनाक औरत की कहानी मेरी जुबानी - 1

  • 11.1k
  • 4.6k

औरत जिसे त्याग की मूर्ति और कोमल हृदय माना जाता है। एक औरत जो अकेले ही पूरे परिवार को संभालती हैं और साथ ही बाहर की दुनिया से भी लड़ती है और हर दम आगे बढ़ती है। वो पूरे घर को एक साथ लेकर चलती है और कभी परिवार को तोड़ती नही है बल्कि उसे जोड़ कर रखती है।मगर अब ऐसा नही है। वक्त बदल चुका है दुनिया बदल चुकी है और साथ ही साथ औरत भी बदल चुकी है। अब औरत परिवार को जोड़कर नही रखती बल्कि उसे तोड़ देती है।इसी के साथ में आपको आज एक ऐसी ही