भानगढ़ रहस्यम ( आकर्षण मोहिनी )

  • 9.1k
  • 3.7k

भानगढ़ रहस्यम (आकर्षण मोहिनी )आज भानगढ़ के किले में आकर ज्योति बहुत खुश थी । उसे पुरातन जगहों , किलों , मंदिरों आदि घूमने और उनके इतिहास को जानने का बेहद शौक था ।वो कोई भी मौका नही चूकती थी ऐसी जगहों पर जाने का । मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली ज्योति को जब अपने मामाजी के यहाँ राजिस्थान जाने का मौका मिला तो काफी खुश थी । उसने इस किले के बारे बहुत कुछ पढा और सुना था । उसके रहस्य वो अभिशप्तता की कहानी ने उसके मन मे एक उत्सुकता जगा दी थी ।वो स्वयं