रहस्यमय कत्ल - 3 - सायरा का पीछा

  • 11.3k
  • 4.7k

अगले दिन सुबहा आर्यन जल्दी उठकर राठौर फैमली के घर की तरफ गया और राठौर फैमली पर नजर रखने लगा। आर्यन का शक सायरा पर था....पूरे केस की स्टेड़ी व तहतीकात करने बाद ....इस केस का रूख जमीन जायदाद के पीछे चल रहे झगडे की तरफ इशारा कर रहा था। पर अभी कोई पुख्ता सबूत भी हाथ में नहीं लगे थे..तो आर्यन को राठौर फैमली पर नजर रखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। कुछ देर बाद सायरा राठौर फैमली के आलीशान से बाहर निकल आती और अपनी बड़ी कार में बैठकर कहीं बाहर चली जाती