नौकरानी की बेटी - 49

  • 6k
  • 2.7k

आनंदी का लंदन में चार साल के ऊपर हो गया।अन्वेशा एम डी के साथ ही प्रेक्टिस भी करने लगी थी।आनंदी को अब वापस जाना था उसका एयर टिकट भी बन चुका था।कृष्णा ने कहा आनंदी तू समझा दे अन्वेशा और चेतन को की शादी के लिए इंडिया वापस आना होगा।आनंदी ने कहा हां मां आप चिंता मत करो वो दोनों बड़े समझदार है।आनंदी ने भी सब पैकिंग पुरी कर लिया था।चेतन को समर्पण एनजीओ की सारी जिम्मेदारी दे दिया था।चेतन ने भी कहा हां मैम मैं पूरी तरह से समर्पण के लिए काम करूंगा आप चिंता मत करिए।आनंदी ने कहा