अनसुलझा प्रश्न (भाग 10)

  • 4.5k
  • 2.2k

30--चेतावनी"आज फिर पीकर आये हो?"पति को लड़खड़ाते देखकर कमला बोली थी।"हां,"दीना बोला,"तू कौन है मुझे रोकने वाली?""तेरी जोरू,"कमला बोली,"घर खर्च को देने के लिए तो तुम्हारे पास पैसे नही होते।लेकिन दारू पीने के लिए रोज पैसे आ जाते है।"इसी बात पर पति पत्नी में तू तू मैमै होने लगी।बहस में जब दीना पत्नी से नही जीता तो पत्नी पर हाथ उठाते हुए बोला,"साली जुबान चलाती है।ऐसे नही मानेगी।""मैने बहुत मार सह ली लेकिन अब नही,"कमला पति का हाथ पकड़ते हुए बोली,"आज हाथ ही पकड़ा है।आगे अगर यह गलती की तो--रोज उसके हाथों पिटने वाली पत्नी का अप्रत्याशित वयवहार देखकर दीना