दोस्तो काई दिनो बाद आपके फिर से आपके लिए नई कहानी ले के आया हुआ हूं। देरी के लिए क्षमा करें । अपनी ही उल्झानो में फसा था किसी के दूर जाने का गम क्या होता है ये आज पता चला, खैर आपका समय ना बरबाद करते हुए आगे बढ़ते हैं। भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले में अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों की सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर स्थित है। ... राजा के महल के खंडहर पहाड़ियों की निचली ढलान पर स्थित हैं; तालाब क्षेत्र के चारों ओर पेड़ हैं और महल के परिसर के भीतर एक प्राकृतिक धारा तालाब