तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 9

  • 8k
  • 3.8k

भाग 9 राहुल और मायरा हॉस्पिटल पहुंचे।विशाल आई सी यू में था और अभी बेहोश था। आई सी यू के बाहर ही इंस्पेक्टर मिल गया।उसे देखकर राहुल ने पूछा - "सर, कुछ पता चला कि एक्सिडेंट कैसे हुआ?" "अभी विशाल को होश नहीं आया।इसलिए कुछ कह नहीं सकते पर तफ्तीश जारी है।इस केस से जुड़े दो लोगो की मोबाइल लोकेशन बताती है कि वो लोग एक्सिडेंट के समय घटनास्थल के आस पास ही थे।" विशाल को शाम को होश आया। "विशाल ,कैसे हुआ ये सब?"इंस्पेक्टर ने पूछा "सर ,मै मायरा के घर से वापस आ रहा था।तभी सामने से