बदलाव

  • 3.6k
  • 1
  • 1.3k

बदलावतेरे आने के बाद से जिंदगी में बोहत सारे बदलाव आए हैहर चीज़ जो करने में बोर होता था या आलस आता था अब वो चीज भी अच्छी लगने लगी हेतेरे मेरी जिंदगी में आने से सब अपने आप ठीक होने लगामेरी सोच एकदम पॉजिटिव होगई में खुश रहना लगाउसी की वजह से घर में पापा से जो अन्न बन होती थी अब वो भी नही होतीमां के लिए इज्जत और प्यार और बढ़ गयायह जो प्यार का एहसास है हमारे यही सबसे ज़रूरी है हमारे रिश्ते मेंतू भले ही मुझे हजारों किलोमीटर दूर हैपर तू हर पल मेरे पास