साहेब सायराना - 18

  • 3.4k
  • 1.5k

ये अस्मा नाम की मोहतरमा भी खूब थीं! हाथ धोकर पीछे ही पड़ गईं यूसुफ साहब के। जब- तब उनसे मिलने के मौक़े निकालती रहतीं। मज़े की बात ये थी कि कभी- कभी तो अपने शौहर तक को साथ ले आतीं। न जाने कैसे इन्हें खबर लग जाती कि दिलीप कुमार अपनी शूटिंग के सिलसिले में अभी कहीं घर से बाहर हैं और ये आ धमकतीं। इनका परिवार दिलीप साहब की बहनों के परिवार से काफ़ी करीब था अतः इन्हें दिलीप कुमार से मिल पाने में कहीं कोई दिक्कत भी नहीं पेश आती थी। ये कोई नई नवेली हसीना नहीं