साहेब सायराना - 17

  • 3.7k
  • 1.6k

स्त्री के भीतर एक अनोखी शक्ति होती है किंतु सभी औरतें हर समय इस शक्ति को पहचान नहीं पातीं। हां, जो पहचान लेती हैं उनका आभा मंडल ताउम्र दिपदिपाता रहता है। सायराबानो को भी जीवन में एक बार इस शक्ति परीक्षण से गुजरना पड़ा। अपने विवाह के समय वो इतना भली भांति जानती थीं कि उनके होने वाले शौहर दिलीप कुमार के प्यार और नजदीकियों के चर्चे मीडिया के गॉसिप कॉलम में पहले भी दो- दो बार नमूदार हो चुके हैं, हालांकि कभी परवान नहीं चढ़े। पहली बार दिलीप कुमार के साथ काम कर रही अभिनेत्री कामिनी कौशल से उनकी