साहेब सायराना - 10

  • 4.4k
  • 1.7k

इस बहुचर्चित शादी की फ़िल्म जगत में खूब धूम रही। अक्सर सिने प्रेमियों को ये जिज्ञासा भी रहती थी कि दिलीप कुमार उस दौर की सर्वाधिक कामयाब व लोकप्रिय नई तारिकाओं साधना, आशा पारेख और शर्मिला टैगोर के साथ काम क्यों नहीं करते? लेकिन लोगों को जल्दी ही ये समझ में आ गया कि दिलीप कुमार इस चौकड़ी में से एक, सायराबानो के साथ जीवन डोर में बंधने वाले हैं इसीलिए उन्होंने सायराबानो की हमउम्र इन अभिनेत्रियों के साथ कोई फ़िल्म तब तक नहीं की। इनमें से साधना व आशा पारेख के साथ उन्होंने बाद में भी कभी काम नहीं