साहेब सायराना - 9

  • 4.1k
  • 1.8k

बारह साल की उम्र से सायराबानो के दिल में बसी ख्वाहिश आख़िर ज़माने के सिर चढ़ कर बोली। मां नसीमबानो की देखरेख में सफ़लता की पायदान चढ़ती सायरा को अंततः दिलीप कुमार के परिवार ने भी बहू के रूप में पसंद कर लिया। धूमधाम से उन्नीस सौ छियासठ में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। भारतीय फ़िल्मजगत की एक अविस्मरणीय घटना की तरह ये निकाह संपन्न हो गया और नई नवेली दुल्हन सायराबानो बांद्रा स्थित दिलीप कुमार के बंगले में भरे पूरे उनके परिवार के बीच रहने के लिए आ गईं। दिलीप कुमार के फिल्मी कैरियर में यह दौर एक मध्यांतर