अनसुलझा प्रश्न (भाग 9)

  • 4.6k
  • 2.5k

27--अधूरा सपना"क्यो नही?"पत्नी की बात सुनकर प्रवीण बोला,"हर विवाहिता मां बनना चाहती है--और तुम नहीं।"""मैं भी मां बनूंगी।लेकिन अभी नही।अभी हमारी शादी को सिर्फ एक साल हुआ है।अभी से मां बनकर मैं अपनी फिगर नही बिगाड़ना चाहती,"पति की बात सुनकर कार्तिक बोली,"बच्चे के बारे में हम कुछ साल बाद सोचेंगे।"प्रवीण नही चाहता था कि पत्नी का अबॉर्शन कराये।उसने पत्नी को खूब समझाया पर वह नही मानी।वह डॉक्टर रत्न के पास जा पहुंची।डॉक्टर रत्ना,कृतिका का चेकअप करने के बाद बोली,"यह तुम्हारे लिए ठीक नहीं रहेगा।"डॉक्टर रत्ना ने उसका अबॉर्शन करने से मना कर दिया।रत्ना के मना करने के बाद वह कई