फूल बना हथियार - 23 - अंतिम भाग

  • 3.3k
  • 1
  • 1.6k

अध्याय 23 अक्षय को देखते ही ईश्वर के होठों पर बड़ी सी मुस्कान शुरू हुई। आवाज को धीमी करके बोला। "करीब-करीब सब सच तो बोल दिया सर।" अक्षय ने भी अपनी आवाज को धीमी की। "ज़िद तो नहीं की।" "नहीं सहाब....! परंतु मेरे पूछे पहले प्रश्न का ही झूठा जवाब दिया। मैंने तुरंत कहा आप दुबारा झूठ बोलोगे तो आपके टुकड़े-टुकड़े करके गहरे कुएं में डाल देंगे। ऐसे कहते ही वे डर गए। उसके बाद मृत्यु के डर से पूछें प्रश्नों का उत्तर सही दिया। साक्षात्कार अभी क्लाइमेक्स में था तभी आपने कॉलिंग बेल बजा दिया सर!" "उनके बोले हुए