तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 14

  • 7.3k
  • 1
  • 4.1k

श्राप दंड - 3कुछ देर सोचने के बाद तांत्रिक रुद्रनाथ नें बोलना शुरू किया। " उस वक्त भी मैं उत्तर भारत में ही था। केदारघाटी को छोड़े हुए लगभग 8 महीनें हो गए थे। इस वक्त जहां पर हूं , वह जगह वसुधारा जलप्रपात से कुछ ही दूरी पर था। पत्थर से बना एक छोटा सा घर । उसके बाद थोड़ा सा पास जाकर देखा तो वह एक घर है लेकिन उस घर के अंदर बीच में एक नारायण शिला रखा हुआ है। मैं उसके अंदर जाकर बैठा। यहां से