कैथरीन और नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया - 1

(12)
  • 14.3k
  • 3
  • 9.8k

संतोष श्रीवास्तव समर्पण मेरे देश के नागा साधुओं को जिनका त्याग, तप और शौर्य इतिहास में दर्ज है, जिन्होंने सनातन धर्म और देश के रक्षार्थ शस्त्र और शास्त्र एक कमांडो की तरह उठाए।  और खुलते गए द्वार महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा मेला ....सन 2012 में इलाहाबाद(प्रयागराज) मैं 55 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में जाने का इत्तफाक हुआ। दुनिया का अद्भुत अलौकिक नजारा। शाम होते ही मेले में लगी लाइटें जगमगा जैसे आसमान में सितारों की चादर बिछा दी गई हो जैसे 58 वर्ग किलोमीटर के गहने में हीरे जड़ दिए हैं।  करोड़ों की भीड़ में अलग दिखते नागा