प्यार फेसबुक वाला - 1

  • 6k
  • 2.4k

मोहित ने आज पहली बार फेसबुक चलाई। उसे बड़ा ही अच्छा लगा। बेचारा इश्क़ का मारा मुकम्मल होने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया। अपना अकेलापन कैसे दूर करे। कोई तो हो जिससे वो प्यार करे। दिल की सारी बातें कह सके। दिल खोल कर महोब्बत कर सके। मैं लुटाना चाहता हूँ महोब्बत, कमबख्त कोई मिले तो सही..उसे लगता था कि शायद ही उसकी जिंदगी में कोई आएगा...मोहित एक दिन फेसबुक पर एक प्रोफ़ाइल देखता है, उसने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। कुछ दिन बाद एक नोटिफिकेशन आया कि