माही - 2

  • 4.7k
  • 1
  • 2k

माही का निकाह हो जाता है और वो अपने नए घर आ जाती है। उसका शौहर काशिफ जो की काफी सुलझे हुए इंसान है वो अपनी बीवी की आंखो को देख कर ही महसूस कर लेते है की ये शादी माही की मर्जी के खिलाफ है । वो माही से कहते है कि माही मैं तुमसे बड़े बड़े वादे तो नहीं कर सकता पर इतना ज़रूर कह सकता हूं की मेरी वजह से अब तुम्हारी आंखों से आंसू नहीं आने दूंगा। अगर तुम चाहो तो ये रिश्ता जो कि मजबूरी है तुम्हारी लिए तुम खत्म कर सकती हो। और अगर