तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 4

  • 7.7k
  • 4.2k

तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग -4 राहुल का फ़्री पीरियड था।वो स्टाफ रूम में बैठा था।बैठे बैठे वो पिछले दिनों के बारे में सोच रहा था।मायरा से सगाई होना उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी थी।पर अचानक खुशी के साथ हुए हादसे की वजह से उनकी खुशियां मातम में बदल गई थी।इसी स्टाफ रूम में ही तो मायरा से पहली मुलाक़ात हुई थी।राहुल यादों में कुछ समय पीछे चला जाता है। ************** आज कॉलेज में राहुल का पहला दिन था।प्रिंसिपल सर ने स्टाफ रूम में सबका परिचय राहुल से करवाया।वहीं राहुल ने पहली बार मायरा को देखा और बस