पगली: Humanity Needs Responsibility

  • 3.8k
  • 1.4k

“गाड़ी आज ज़रा बाज़ार की तरफ से लेना, कुछ बरतन खरीदने हैं, बाहर का खाना मैं ज्यादा दिन नहीं खा सकता,” ड्राइवर ने सुनते ही गाड़ी का स्टियरिंग बाज़ार की तरफ घुमा दिया। मैं इस शहर में अकेला और नया था। एक कॉलेज में काउंसलर की पोस्ट पर नियुक्ति हुई थी। बेटी की शिक्षा के लिए उसे और पत्नी को परिवार के साथ उसी शहर में ही छोड़ आया था। बाजार में खरीदारी करते हुए मैंने एक जवान औरत को देखा; मैले-कुचैले कपड़े पहने, धीमी चाल से एक तरफ जाते हुए। ड्राइवर ने मुझे बताया कि यहीं घूमती रहती है, ये पगली।