छल - Story of love and betrayal - 10

  • 6.3k
  • 1
  • 3.1k

उस लड़की को देखकर प्रेरित ने गाड़ी बैक की और बोला, "हेलो…... क्या आपको मदद चाहिए"? लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया, वह दाएं बाएं देखने लगी |मैंने फिर कहा, "देखिए अगर आपको आस पास जाना है तो मैं छोड़ दूंगा और वैसे भी इतनी रात गए, " इट्स नॉट सेफ" | उस लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया, मैंने भी गाड़ी स्टार्ट की और आगे चला गया लेकिन साइड मिरर में देखा तो वह पीछे भागती आ रही थी, मैंने गाड़ी रोकी और उसे बिठाया |वो पहली झलक… उसका भीगा चेहरा जैसे अभी अभी किसी खिले हुए कमल पर बारिश की बूँदों