बेरोजगारी बनाम हक की लड़ाई

  • 4.8k
  • 1.8k

मैंने मोबाइल पर एक तस्वीर देखी जिसमें एक युवक का सिर फटा हुआ है और सारा शरीर खून से लतपत है। खबर को पढ़ा तो पता चला वो युवक एक विद्यार्थी है जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज किया जिसके कारण उसकी ये दशा हुई है। ऐसे अनेकों छात्र थे जिनको गम्भीर चोटें आईं। ये सब देखकर मन दुखी हो गया। मन में सवाल थे क्या ये वही छात्र हैं जिनके कंधों पर देश का भविष्य है?क्या पुलिस का यही कर्तव्य है कि छात्रों को इस तरह पीटा जाए?खबर को ध्यान से पढ़ा तो पता चला कि छात्रों ने रेलवे बोर्ड के