मोहल्ला-ए-गुफ़्तगू - 4

  • 4.6k
  • 2k

4- मोहल्ला-ए-गुफ़्तगू मोहल्ला-ए-गुफ़्तगू (पार्ट-5)रोड पर आ गया का मतलब...? मैं सारा कुछ विस्तार से जानना चाहता हूं.. तभी मैं आपकी कुछ मदद कर सकता हूं.मदद वदद छोड़िए सर.. आज के ज़माने में कोई किसी बिना स्वर्थ के मदद नहीं करता..मैं आपको विश्वास दिलाता हूं के आपकी इस ज़िन्दगी की कहानी को कहीं भी इस्तेमाल नहीं करूंगा.. ये मेरा आप से वादा हैं.हम थोड़ी देर चुप रहें मैं उसके जवाब का इंतज़ार करने लगा था..मेरी टकटकी भरी निगाहें उसके चेहरे पर टिकी हुई थी और मेरे कान के एरियाल उसकी और से आनेवाली आवाज़ की तरंगों को कैच करने के लिए मुस्तेद