तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 1

  • 13.1k
  • 6.3k

तू मेरी ज़िन्दगी है.... मायरा बहुत खुश थी।आज उसकी राहुल के साथ सगाई होने जा रही थीं। कितनी मुश्किल से मायरा के घर वाले इस शादी के लिए राज़ी हुए थे। मायरा ने पिंक कलर का गाऊन पहना था।उसमे वो बिल्कुल परी लग रही थी।राहुल भी मरून टेक्सिडो में खूब जांच रहा था।उसका चेहरा खुशी से चमक रहा था। मायरा,सगाई की रस्म शुरू करे...मायरा की मां सावित्री देवी ने कहा। मां हमारी खास दोस्त खुशी और उसके पति विशाल आ जाए..फिर कार्यक्रम शुरू करते हैं। ठीक है..... मां ने कहा मायरा ने खुशी को फोन किया।घंटी बज रही थी पर