अनसुलझा प्रश्न (भाग 6)

  • 4.7k
  • 2.3k

16--पैसा परिवारवह मजदूर था।काम करना चाहता था।लेकिन गांव छोटा होने की वजह से काम कम था।कभी कभी उसे कई दिनों तक काम नही मिलता था।ऐसा होने पर किसी दिन घर मे चूल्हा भी नही जलता था।उसे ही नही पत्नी और बच्चों को भी भूखा रहना पड़ता था।वह चाहता था उसे रोज काम मिले ताकि पत्नी और बच्चों को भूखा नही रहना पड़े।और परिवार का अच्छी तरह भरण पोषण हो सके।उसके गांव के कई लोग दिल्ली चले गए थे।वहां जाकर वे लोग खुश थे।एक दिन वह भी पत्नी और बच्चों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया।रास्ते मे उसकी ट्रेन