अनसुलझा प्रश्न (भाग 4)

  • 6.1k
  • 3k

9-प्यार अंधा होता हैजौहरी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर था।कुछ महीनों के लिए दूसरे शहर में ट्रांसफर पर जाना पड़ा।वहाँ एक नर्स से उसे प्यार हो गया।वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन जौहरी की पत्नी ने नर्स को अपनी सौतन बनाने से साफ इंकार कर दिया।तब जौहरी ने पत्नी को तलाक देकर नर्स से शादी कर ली।डॉक्टर जौहरी की नई पत्नी को देखकर सबने दांतो तले उंगली दबा ली।गौरी सुंदर पत्नी को त्यागकर काली बदसूरत को पत्नी बना लिया था।प्यार सचमुच अंधा होता है।10--सह अस्तित्व"पेड़ बचाओ--पर्यावरण की रक्षा करो--के नारों के साथ माल रोड से जुलूस निकलता देखकर एक पेड़