तुम बड़ी हो  

  • 4.7k
  • 3
  • 2k

पार्वती के दो बच्चे हैं, बेटी गीता और बेटा रवि, दोनों ही छोटे और नासमझ। बच्चे छोटे होने की वजह से वह उन्हें भी अपने साथ काम पर ले जाती थी। काम शुरू करने से पहले वह अपनी बेटी गीता को कहती, "जा बेटा अपने छोटे भाई को संभाल, उसे रोने मत देना।"       माँ की बात सुनकर गीता अपने भाई को अच्छे से संभालती थी। जब भी गीता के हाथ में कोई छोटी-मोटी वस्तु रवि को दिखाई दे जाती तो वह हमेशा उस चीज को छीनने की कोशिश करने लगता। यह देखकर पार्वती गीता से कहती, "बेटा दे दे तू बड़ी है ना।"  सुनते ही गीता वह